Jine Ka Anand Lo

एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा, उत्सव मनाने का बेहतरीन दिन कौन सा है ??? फकीर ने प्यार से कहा – मौत से एक दिन पहले ! व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त नहीं ! फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा, *“तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो”* _ और _ *“जीने का आनन्द लो”*! *Enjoy Every Moment of Today*

Ped Katne Aaye Hai Kuch Log

पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग, मेरे शहर मे, अभी धूप बहुत तेज है कहकर उसकी छाँव में बैठे हैं…

Ek Galti Hazaron Sapne Jala Deti Hai

एक पहचान हज़ारों दोस्त बना देती है, एक मुस्कान हज़ारों गम भुला देती है, ज़िन्दगी के सफर में संभल कर चलना, एक गलती हज़ारों सपने जला कर राख कर देती है…

Jinhe Sapne Dekhna Achha Lagta Hai

जिन्हे सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हे रात छोटी लगती है, जिन्हे सपने पुरे करना अच्छा लगता है, उन्हे दिन छोटा लगता है…