Jindagi Jiyo To Aisi Ki

कदम ऐसा चलो, की निशान बन जाये! काम ऐसा करो, की पहचान बन जाये! यहाँ जिंदगी तो, सभी जी लेते है, मगर जिंदगी जियो तो ऐसी की सबके लिए, ‘एक मिसाल’ बन जाये!

Galti Kabul Karne Me Der Na Kare

गलती कबूल करने मे और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे.. क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा, वापसी उतनी मुश्किल हो जाएगी…

Jo Abhimani Hota Hai

जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है, जो अज्ञानी होता हैं, उसे भी समझाया जा सकता हैं, परन्तु… जो अभिमानी होता हैं, उसे कोई नहीं समझा सकता! उसे वक्त ही समझाता हैं!

Kuch Pane Ke Liye Kuch Khona Padta Hai

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है, यू ही नहीं होता है सवेरा, सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!