आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं । सुहागन महिलाये अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखती है । यह व्रत में महिलाये सुबह से लेकर शाम तक कुछ नहीं खाती और रात को चाँद को छलनी से देखकर पति के लम्बी उम्र की मनोकामना करती है । पति अपने हाटों से अपनी पत्नी को जल ग्रहण करवाता है और फिर महिलाये भोजन कर इस व्रत को समाप्त करती है । इस व्रत से पति की उम्र ही नहीं बल्कि दोनों के बीच में प्यार भी बढ़ता है ।
करवा चौथ की Wishes, Quotes & Status Images for Husband & Wife. अपने पति या पत्नी को करवा चौथ की यह शुभकामनाएं भेजे और इस करवा चौथ को और खुशहाल बनाएं ।
Karwa Chuath Ki Shubhkamnaye
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें
आप और आपका परिवार ।
Karwa Chauth Wishes for Husband
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
Karwa Chauth Wishes for Wife
Best Wishes for Karva Chauth
चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात…
करवा चौथ की शुभकामनाएं !
Karwa Chauth Ki Badhai
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवाचौथ की हार्दिक बधाई..
Karva Chauth Per Pati Ke Liye Shayari
आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया..
Happy Karwa Chauth!
खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऎसे ही प्यार करना…
Happy Karva Chauth!
Karwa Chauth Shayari for Husband
जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा..
हैप्पी करवा चौथ!