दोस्त को जन्मदिन की मजेदार बधाई!
मेरे प्यारे दोस्त,
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त..
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त..
जन्मदिन की बधाई हो !
जन्म से ही जिम के शौकीन, 💪💪💪
हमेशा जिम जानेवाले, जन्म के समय नर्स पीला रही 🍼 दूध की बोतल को ही
डम्बेल्स समझकर 6 पैक्स का सपना देखने वाले ,
कुछ काम धाम न होनेपर हर वीकेंड पर बेमतलब अपने ससुराल चक्कर काटने वाले ।
कोई सेल्फी ले रहा हो, तो अजीबोगरीब चेहरा बनाकर उसके साथ सेल्फी लेने के लिए ललचाने वाले ।
हमारे करीबी दोस्त, आनेवाले चुनाव में तालुका अध्यक्ष का सपना देखने वाले और
👓 चश्मा पहनकर जिले पर हवा करने वाले..
दोस्ती की दुनिया के बादशाह 🔥🔥 # जिगर का छल्ला #Royal Attitude रखने वाले,
श्रीमान XYZ को जन्मदिन की 1 गेहू की गोनी, 2 कंटेनर, 3 टमटम, 5 छोटा हाथी🚚🚚,
10 टायर ट्रक, 11 ट्रैक्टर, और 12 टेम्पो भरके खचा खच शुभकामनाएँ।💐💐
Dj बजेगा, शिला पिंकी नाचेगी… जलनेवाले जलेंगे,
अपने भाई का बर्थडे बोले तो शहर-शहर में चर्चा,
चौक-चौक मे DJ, गली गली में खर्चा..
दोस्ती के दुनिया का दिलदार इंसान,😎😎
भाई के बारे में क्या कहना??
खतरनाक _/_/_ तारीख को भाई का जनम हुआ..
बचपन से जिद्दी और मेहनती.. स्कूल में राडा करनेवाले..
हम है सिधेसाधे अक्षय अक्षय कहनेवाले..
दोस्तों के दिल पे राज करनेवाले,
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे इस फार्मूला पर चलनेवाले,
अपनी Cute Sмıℓє से लाखों हसीन जवान दिलोंको ❤️ लुभानेवाले..
सबके चहिते..
डॉशिंग चॉकलेट बॉय,😎
अपनी ऊँची आवाज से सामनेवाले को पानी पिलानेवाले..
मन के दिलदार.. बाते दमदार.. रॉयल विचार..
हमारे प्रिय XYZ भाई आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।।।
Funny Birthday Wishes in Hindi for Friend
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
Happy Birthday Dost!
Funny Birthday Shayari in Hindi
Birthday की तो Party होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है !
पत्नी को जन्मदिन की मजेदार बधाई!
इस पृथ्वी की सबसे ज्यादा दिमाग चाटने वाली को,
मेरी पत्नी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयाँ।
बहन को जन्मदिन की मजेदार बधाई!
बहना, तेरे जैसी बहन हजारों में मिलती है,
और मेरे जैसा भाई लाखो में मिलता है।
जन्मदिन की बधाई हो बहना!